Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

/

डोमेन नाम क्या है हिंदी | डोमेन कैसे ख़रीदे | What is Domain Name in Hindi |

 डोमेन नाम क्या है हिंदी | What is Domain Name in Hindi |

दोस्तों जब आप वेबसाइट की शुरुआत करते हैं तो आपको domain name की जरुरत होती हे जोकि वेबसाइट का एड्रेस होता है और जब भी आप ब्लॉग वेबसाइट सर्च करते है तो कुछ रिजल्ट्स आपके सामने शो होते है जो वो वेबसाइट का नाम ही (Domain Name) होता है जैसे हमने सर्च किया aajtak.com तो इसकी रिक्वेस्ट वेब सर्वर में पहुंचती है जिसे IP Address कहा जाता है. और वेबसाइट ओपन हो जाता है सभी ब्लॉग वेबसाइट का IP Address अलग अलग होता है. हां तो ब्लॉग वेबसाइट की शुरुआत ही डोमेन नाम से होती है जोकि एक वेबसाइट का नाम होता है जैसे google.com ये एक नाम है जिसे हम डोमेन नेम कहते है इसके और भी उदहारण है जैसे (amazon.com, flipkart.com, purple.com) (ये कुछ डोमेन नेम है जो वेबसाइट के नाम है या वेबसाइट का एड्रेस है.)



मुझे मालूम है की आप सभी दोस्तों को  डोमेन नेम की जानकारी है लेकिन मेरे कुछ दोस्तों को ये जानकारी नहीं थी इसलिए मैने ये आर्टिकल लिखा है. आसान शब्दो  में काहू  तो हम लोगो को आसान चीज़ें ही याद रहती है, उसी तरह सभी website का भी एक नाम होता है, और जिसे हम याद रख सकते है किसी भी IP Address के मुकाबले. क्योंकि IP Address नुमुरिक होता है। तो अब आप समझ गए होंगे  Domain Name ही वो आसान नाम है.


Domain Name type|  डोमेन नेम कितने प्रकार के होते है| 


Top Level Domains (TLD):  Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है. TLD ये वो आखिरी वाला

हिस्सा है जहाँ domain name खत्म होता है. जैसे डॉटकॉम  इस domain की मदद से आप अपने website को

आसानी से Rank कर सकते हैं. ये बहुत ही SEO friendly होते है. और इसे Google Search Engine भी ज्यादा

importance देता है.


उदहारण: TLD Extension इस एक्सटेशन के डोमेन कोई भी खरीद सकता है


.com (commercial)

.net (network)
.gov (government)
.edu (education)
.biz (business)

.info (information)



5 Different Types of Domains Available


Top-Level Domains. 

Country Code Top Level Domains. (ccTLD).

Generic Top-Level Domains. 

Second-Level Domains.

Third Level Domains.


Domain name को हमेशा छोटा और आसानी से याद रहने वाला address होना चाहिए.

How to buy Domain  | डोमेन कैसे  ख़रीदे | 

  1. दोस्तों domain छोटा और आसान होना चाहिए जो बोलने में आसान हो। 
  2. अगर आप हिंदी में वेबसाइट बना रहे है तो मैं रेकमेंडेड  करूँगा की .in वाला ही डोमिन लेना चाहिए।
  3. अपनी वेबसाइट के टाइटल  अकॉर्डिंग ही डोमेन लेना चाहिए।  
  4. चाहे तो आप domain generator टूल का यूज़ कर सकते है। जिससे आपको सही डोमेन नेम की जानकारी हो जायगी। 
  5. दोस्तों जैसे अपने बिजनेस को ऑनलाइन चलने के लिए वेबसाइट की जरूरत होती है उसी तरह वेबसाइट को
  6. रन करने के लिए domain की जरुरत होती है जोकि वेबसाइट नाम होता है और

आज हम domain register  करना सीखेंगे चलिए सुरु करते है। 



6 Best Domain Registrars company.


Domain.com — Best for headache-free domain transfers.

Bluehost — Best for creating your first website.

Network Solutions —Best for locking down domains for decades.

GoDaddy — Best domain registrar for protecting your personal data.

Namecheap — Best domain registrar for tight budgets.

NameSilo — Most affordable domain deals with bulk purchasing.


 

domain buy करने के लिए मार्किट मैं काफी सारी कंपनी है जिनमे से एक है hostinger. दोस्तों होस्टिंगर कंपनी को मेने इसलिए चुना है क्योंकि इसमें आपको काफी सस्ते दाम मैं domain मिल जाएगा लगभग 400 से 500 में एक साल के लिए  मिल जायगा  


hostinger के ऑफिसियल वेबसाइट जाएंगे और domain वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और एक आसान और काम शब्दो का डोमेन चुनेंगे add to cart करेंगे और उसके बाद एक साल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अगर coupon code है  तो  उसे  करे आपको यूट्यूब पर मिल जायगा फाइनल स्टेप आपको पेमेंट का होगा पेमेंट आप credit card, debit card, g pay, paytm, upi से भी कर सकते है.










CONCLUSION : निष्कर्ष :

उम्मीद करता हु की डोमेन नाम क्या है हिंदी | What is Domain Name in Hindi विषय में जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। हमने आपको यहाँ सबसे बहेतर डोमेन नाम क्या है हिंदी | What is Domain Name in Hindi के बारे में जानकारी दी है| इस लेख के बारे मै आपके मन मै कोई सवाल हो तो हमे जरूर लिखे। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहे।